मन वह सफ़ेद कपडा है
जिसे जिस रंग में डूबा दोगे
उसमें वही रंग पड़ जायगा।
जिस दिन आपको यह पता चलेगा की
नेकी करने से मन को शांति मिलती है
तो आप बुरे काम करना छोड़ दोगो।
जो सपने देखते है और उनेह पूरा करने की
कीमत चुकाने को तैयार रहते है
वे ही वो लोग है जो सफल होते है।
जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो
हर रात की नई सुभह का इंतजार करो
वो पल भी आएगा जिस का आप को इंतजार है
बस अपने रव पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करना।
मुलाकातें जरूरी हे अगर रिश्ते निभाने हे
वर्ना लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते है।
एक इन्शान उस वक्त सबसे सस्ता होता है
जब ओह कबूल कर लेता है की
उसके भीतर का झूट बोलने वाला इन्शान भी है।
दूसरो की अपेच्छा यदि आपको सफलता देर से मिलती है
तो निराश नहीं होना चाहिय क्युकी दूसरो की अपेच्छा यदि आपको सफलता देर से मिलती है
मकान बनाने से ज्यादा समय महल बनाने में लगता है।
No comments:
Post a comment