दूसरों पर भरोसा करना अच्छा है ,
लेकिन ऐसा ना करना कहीं ज्यादा अच्छा है।
विश्वास अर्जित करना होता है,
और ये केवल समय बीतने के साथ आना चाहिए.
जो कोई भी कहता है कि उसे पता है उनसे सावधान रहिये।
मुझपर भरोसा करिये ; उन्हें नहीं पता ;
नहीं तो उन्हें कहना नहीं पड़ता कि उन्हें पता है।
एक बगीचा बहुत बड़ा शिक्षक होता है।
वो हमें धैर्य और सावधानी पूर्वक देखना सीखाता है ;
वो हमें मेहनत और किफ़ायत सीखाता है;
और सबसे बढ़कर वो हमें विश्वास करना सीखाता है।
लोग आपकी ज़िन्दगी में आते हैं और चले जाते हैं..
बस आपको भरोसा करना होता है कि
ज़िन्दगी ने आपके लिए एक रोड बना राखी है.
आपको लोगों पर विश्वास और भरोसा करना पड़ता है
नहीं तो ज़िन्दगी असम्भव हो जाती है।
No comments:
Post a comment