उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों,
फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे.
हंसी के बिना बिताया हुआ
दिन बर्वाद किया हुआ दिन है .
सबसे दुखद चीज जिसकी मैं कल्पना कर सकत हूँ
वो है विलासिता का आदी होना .
हम सोचते बहुत हैं
और महसूस बहुत कम करते हैं .0
किसी आदमी का असली चरित्र तब सामने आता है
जब वो नशे में होता है .
No comments:
Post a comment