एक सज्जन व्यक्ति वह है
जो दुनिए से जितना लेता है उससे अधिक देता है .
ध्यान रखिये कि जो आप चाहते हैं
वो पा जाएं नहीं तो जो आप पायंगे उसे चाहने के लिए आपको मजबूर किया जाएगा .
.
एक मात्र सेवा जो वास्तव में एक मित्र कर सकता है
वो है आपकी महान छवि दर्शाने वाले दर्पण को दिखाकर
आपके साहस को बनाये रखना .
मैं चिंतित हूँ , इससे पहले की हम इमानदारी से अपने बच्चों से कह सकें
कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है हमें दुनिया को ईमानदार बनाना होगा .
उस आदमी से सावधान रहिये जो आपके घूंसे का जवाब नहीं देता :
वो
ना
आपको
माफ़
करता
है
और
ना
आपको
खुद
को
माफ़
करने
की
अनुमति
देता
है .
No comments:
Post a comment