दुनिया में सबसे दुखद बात है
की एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है
जो सम्मानित व्यक्ति नहीं है .
मैं कभी भी लालच का विरोध नहीं करता
क्योंकि मैंने पाया है कि जो चीजें मेरे लिए बुरी हैं
वो मुझे ललचाती नहीं .
वो करना जो करना चाहिए शायद आपको ख़ुशी ना दे सके ,
लेकिन ये आपको महान बना देगा .
चालाक और आकर्षक औरतें वोट नहीं करना चाहती ;
वो तब तक मर्दों को शाशन करने देना चाहती हैं
जब तक कि वो मर्दों पर शाशन कर रही हैं .
लोकतंत्र एक युक्ति है जो सुनिश्चित करती है
कि हम जिस लायक हैं उससे सही ढंग से ना शाशित किये जाएं .
No comments:
Post a comment