जीवन में जो कुछ भी होता है अच्छा है –
बस उसमे विश्वास रखो।
हर एक तानाशाह के ह्रदय में अंत में एक ज़हर रह जाता है ,
कि वो किसी दोस्त पर भरोसा नहीं कर सकता।
यकीन आस्था के जैसा नहीं है।
एक दोस्त कोई ऐसा होता है
जिसपर आप भरोसा कर सकते हैं।
किसी में आस्था रखना एक गलती है।
जिम्मेदारी उसे दी जाती हैं जिसपर भरोसा होता है।
जिम्मेदारी हमेशा भरोसे का संकेत होती है।
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है .
सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है
हमेशा एक और बार प्रयास करना .
No comments:
Post a comment