मैंने कभी किसी शेरों को काबू करने वाले व्यक्ति के साहस के बारे में अधिक नहीं सोचा .
पिंजड़े के अन्दर वो कम से कम लोगों से सुरक्षित रहता है .
जिस आदमी के दांत में दर्द होता है वो सोचता है
कि हर कोई जिसके दांत सही हैं खुश है .
गरीबी से त्रस्त व्यक्ति अमीरों के बारे में यही गलती करता है .
जिन चीजों के बारे में ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं
वो अक्सर उनके किसी काम की नहीं होती .
सदा के लिए जीवित रहने का प्रयास मत करो .
तुम सफल नहीं होगे .
वृद्ध लोग खतरनाक होते हैं :
उन्हें इससे कोई मतलब नहीं रहता कि
No comments:
Post a comment