एक आदमी आपको तब तक कुछ नहीं बताता
जब तक आप उसकी बात का खंडन न करें .
किसी भी सवाल का जवाब देना इतना कठिन नहीं है
सिवाय उसका जिसका जवाब बिलकुल ज़ाहिर हो.
सिवाय उन नौ महीनो के जिसके बाद वो अपनी पहली सांस लेता है ,
कोई भी इंसान अपने काम एक पेड़ जितनी सही ढंग से नहीं करता।
जब कोई आदमी कहता है कि पैसा कुछ भी कर सकता है ,
तो साफ़ हो जाता है : उसके पास बिलकुल नहीं है .
आदमी सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ सकता है ,
लेकिन वो वहां अधिक देर तक रह नहीं सकता .
No comments:
Post a comment